अपना घर मामला:अगली सुनवाई 4 दिसंबर को

11/16/2015 1:46:19 PM

पंचकूला,( उमेश  शेरोन) : रोहतक के बहुचर्चित अपना घर मामले में सोमवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें जसवंती देवी सहित सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान हरियाणा पुलिस में कार्यरत महिला उप निरीक्षक के बयान दर्ज हुए। मामले में अब तक 28 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। कोर्ट द्वारा मामले की अगली सुनवाई  4 दिसंबर निर्धारित की गई है।

बचाव पक्ष के वकील विशाल गर्ग ने बताया कि 18 साल रेखा ने पीजीआई रोहतक में एक बच्चे को जन्म दिया था उस समय सब इंस्पेक्टर बृज बाला रेखा की सिक्योरिटी गार्ड थी। इसी महिला सब इंस्पेक्टर के आज कोर्ट में बयान दर्ज हुए हैं। वकील ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने बयान में बताया कि उसने रेखा के डीएनए के सैंपल लिए थे। वकील विशाल गर्ग ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।
गौरतलब है कि 23 सितम्बर 2014 को विशेष सीबीआई कोर्ट ने मामले की मुख्य आरोपी  जसवंती देवी समेत जय भगवान ,जसवंत ,सतीश,सिम्मी,बीना ,शीला,रोशनी ,अंग्रेज कौर  हुड्डा,आर पी सिंह समेत सभी 10 आरोपियों पर आरोप तय किये गए थे। सभी आरोपियों पर धारा 376 ,354,323,506 व् 120 बी सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पहले ही 23 सितम्बर 2014 को तय किये जा चुके हैं! आरोपियों में 5 महिलायें व् 5 पुरुष शामिल हैं!