फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाने के मामले में आया नया मोड, VIDEO सामने आने से खुला राज
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 01:55 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : थाना छायसा के गांव जावा में भाई ने भाई के ऊपर पेट्रोल पंप से जानलेवा हमला किया। इस घटना में घायल आरोपी व्यक्ति रामबाबू जिसे पुलिस पर एक गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने उसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज की भर्ती कराया है।
मामले का वीडियो आया सामने
अब इस मामले का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जमीनी विवाद को लेकर भाई ने भाई पर बोतल बम से जानलेवा हमला कर दिया। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू की है।
मकान पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद
बादशाह खान सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड की है जहां आरोपी व्यक्ति को इलाज के लिए लेकर पुलिस पहुंची थी। इस मामले में जानकारी देते हुए रामबाबू ने बताया कि वह गांव जवा के रहने वाले है उनके पंचायती जमीन में बने मकान पर कब्जे को लेकर उनका अपने भाइयों के साथ विवाद हुआ है। इस मामले में बादशाह खान सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के डॉक्टर डॉक्टर मनीष दयाल ने बताया कि घायल के सिर में चोट है पांव में फ्रैक्चर है और हाथ में भी फैक्चर हो सकता है जिसे इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
आरोपी और उसके बेटों पर केस दर्ज
मामले में पुलिस सुरक्षा यशपाल ने बताया कि जवा गांव में बीते 10 तारीख को 2 भाइयों का मकान पर कब्जे को लेकर झगड़ा हो रहा था जिसकी सूचना मिलने के बाद थाना छायसा SHO व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद रामबाबू और उसके बेटों ने न केवल अपने भाइयों से मारपीट की, बल्कि पुलिस पर भी पथराव कर दिया। इसके चलते 5 पुलिसकर्मियों को चोटें आई है जिनमें से एक को काफी गंभीर चोटें हैं जिसके चलते आरोपी रामबाबू और उसके बेटों के खिलाफ उसके भाइयों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)