जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटी को पीटा, कुल्हाड़ी से किया हमला

12/8/2018 2:33:25 PM

फतेहाबाद(मदान): ढाणी भट्टूकलां में जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता  अनिता देवी निवासी ढाणी भट्टूकलां ने 2 लोगों के खिलाफ  भट्टू थाना पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ  केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनका पुरखाराम से भूमि विवाद चल रहा है। उसका पति भाल सिंह उर्फ सुभाष बीते दिन राजस्थान किसी रिश्तेदारी में गया हुआ था तथा उसकी माता धापा देवी निवासी चाहरवाला जिला सिरसा मुझसे मिलने के लिए घर आई हुई थी। 

घटना वाली दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपनी ढाणी के सामने सरसों के खेत में काम कर रही थी तो पुरखा राम की पत्नी बाला देवी व बेटा आशीष आए और रंजिशन उससे झगड़ा करने लगे। इस दौरान आशीष ने उस पर कुल्हाड़ी से वार किया तो उसने शोर मचा दिया जिसके बाद उसकी मां धापा देवी मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपियों ने उसकी मां से भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। भट्टू पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आरोपी आशीष व बाला देवी के खिलाफ  धारा 323, 341, 506 व 34 आई.पी.सी. के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Rakhi Yadav