भतीजे ने सुआ घोंपकर अपने सगे ताऊ को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 12:02 AM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल): गांव दयालपुर में घरेलू विवाद में भतीजे ने अपने सगे ताऊ की सुआ घोंप कर हत्या कर दी। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है।
गांव दयालपुर के रहने वाले लीलू उर्फ राजेश ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे राहुल ने बुधवार को शराब पी हुई थी। वह नशे में उससे झगडा कर रहा था। इस दौरान बडे भाई सुंदर हुड्डा ने अपना समझ कर राहुल को झगडा न करने के बारे में समझाया। राहुल को यह नागवार गुजरा और उसने बर्फ ताेड़ने वाला सुआ ताऊ की छाती में घोंप दिया।
गंभीर अवस्था में उसे बादशाह खान अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बारे में पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि राहुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया। मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया है। जल्दी ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।