सुनपेड अग्निकांड के पांच आरोपी 7 दिन की रिमांड पर

11/23/2015 5:30:45 PM

पंचकूला,(उमंग शेरोन) : फरीदाबाद के बहुचर्चित सुनपेड अग्निकांड मामले में सीबीआई ने 12 में से 5 आरोपियों को यहां विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा। हालाँकि सीबीआई ने 10 दिन की रिमांड पर मांगा था। पांचों आरोपियों को अब 30 नवम्बर को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जायेगा। अन्य सभी आरोपियों को 1 दिसंबर को पंश किया जायेगा।

काबिलेजिक्र है की मामला फरीदाबाद जिले का है। 20 अक्टूबर को फरीदाबाद के सुनपेड गांव में 2 बच्चों की घर में जिन्दा जलाने से मौत हो गई थी। मामले ने तूल पकड़ा तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मामले की जांच सीबीआई सौंप दी। मामले में शिकायतकर्ता पक्ष(मृतक बच्चों के पिता) ने मामले में 12 लोगों पर घर में बच्चों को जलाने का आरोप लगाये थे। मामले में 7 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था और अब 18 नवम्बर को 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सभी 5 आरोपियों को सीबीआई ने 19 नवम्बर को सीबीआई कोर्ट में पेश किया था जहां से इन उन्हें पूछताछ के लिए 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया था। अन्य सभी आरोपियों को 1 दिसंबर को पेश किया जायेगा।