कर्नाटक से गिरफ्तार संदिग्ध ने पंचकूला में रेकी की थी !

1/23/2016 10:47:26 AM

पंचकूला, (उमंग श्योराण) : यहां TBRL और ITBP के नज़दीक रामगढ़ स्थित निजी स्कूल में 15 जनवरी को संदिग्ध व्यक्ति द्वारा रेकी किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। स्कूल के संचालक ने NIA डीजी शरद कुमार,IG CID सहित पंचकूला अम्बाला पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह को यह सूचना दी। 

पुलिस ने स्कूल के नजदीक एक दुकान के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने कब्जे में ली है। इसमें एक व्यक्ति स्कूल के बाहर खड़ा लगातार फोन पर बात करता दिखाई दे रहा ​है। फौजी वर्दी में एक संदिग्ध व्यक्ति और उसके एक साथी की उपस्थिति ने ​पंचकूला ​पुलिस और खुफिया एजेंसियों के कान खड़े कर दिए ​हैं। इस एरिया में आईटीबीपी का ट्रेनिंग कैंप,टीबीआरएल और कई स्कूल हैं। सात से आठ किलोमीटर की दूरी पर ​इंडियन आर्मी का वेस्टर्न कमांड चंडीमंदिर ​है। ​​

शुक्रवार को ​NIA द्वारा कर्नाटक में पकडे गए कुछ आतंकवादियों की ​तस्वीरें टी वी चैनल पर दिखाई गईं। ​इनके आधार पर स्कूल प्रबंधन को शक है कि स्कूल में आने वाले व्यक्ति का हुलिया इन आतंकवादियों में से एक से मिलता ​है। पंचकूला पुलिस मामले की जाच में जुटी है।