बिजली बिल दो से तीन किस्तों में जमा करवाएं

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2015 - 10:56 PM (IST)

चंडीगढ़ : बिजली निगमों ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिलों की अदायगी दो से तीन किस्तों में करवाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए बिजली निगमों ने 246 विशेष बिजली बिल केन्द्र स्थापित किये हैं और तीन दिनों के अन्दर-अन्दर अपने सम्बंधित उप-मण्डल कार्यालयों में उपभोक्ता अपने बिल ठीक करवा सकते हैं। 

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक नितीन यादव ने बताया कि बिजली बिल अधिक आने की उपभोक्ताओं की शिकायतों का मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। हरियाणा बिजली विनियामक आयोग द्वारा 7 मई, 2015 को वर्ष 2015-16 के लिए विभिन्न श्रेणियों के बिजली बिलों की दरें घोषित करने के आदेश का लागू नहीं किया जा सका। ये दरें पहली अप्रैल, 2015 से प्रभावी थीं। नई दरों की लम्बित राशि उपभोक्ताओं के पिछले बिलों में वसूली न करने के कारण वर्तमान बिलों में बढोतरी हो सकी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static