सूरजकुंड मेले की प्रवेश टिकटों पर मनोरंजन शुल्क से छूट

2/3/2016 8:43:04 PM

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में कला एवं शिल्प को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर प्रवेश टिकटों पर मनोरंजन शुल्क से छूट और मेले में अनौपचारिक (कैजुअल) व्यापारियों द्वारा दर्शकों को बेचे जाने वाले सभी प्रकार के माल पर वैट से छूट प्रदान की है। इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।

मनोरंजन शुल्क से छूट पंजाब मनोरंजन शुल्क अधिनियम के तहत और वैट से छूट हरियाणा मूल्य संवर्धित कर अधिनियम, 2003 के तहत प्रदान की गई है। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त सूरजकुंड शिल्प मेला विश्व का सबसे बड़ा शिल्प मेला है। यह भारत की समृद्घ एवं विविधता से भरी हस्तकलाओं,हथकरघा एवं सांस्कृतिक ताने-बाने को प्रस्तुत करने का अनूठा मंच है। यह मेला शिल्पकारों एवं बुनकरों को सीधे अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने एवं बेचने का एक बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवाता है। इसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं रहती।

मनोरंजन शुल्क एवं वैट से छूट देने के इस निर्णय से कला तथा शिल्प को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।