राज्यसभा की 2 सीटों के लिए विधानसभा में वोटिंग शुरू...5 बजे आएंगे नतीजे

6/11/2016 10:45:18 AM

चंडीगढ़: राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हरियाणा विधानसभा में वोटिंग शुरू हो गई है। इस वोटिंग में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि एक सीट पर चौधरी बीरेंद्र सिंह का चुना जाना तय है, वहीं दूसरी सीट पर 2 आजादी दावेदारों में बड़ा मुकाबला है। बीजेपी ने आजाद उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दे रखा है, जबकि कांग्रेस ने इनेलो के आजाद उम्मीदवार आरके आनंद को समर्थन देने की घोषणा कर रखी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार सी.एम. मनोहर लाल खट्टर समेत इनेलो नेता अभय चौटाला, कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी,विधायक रणदीप सुरजेवाला और अशोक तंवर विधानसभा पहुंचे। 

 

शाम 5 बजे आएंगे नतीजे
हरियाणा विधानसभा में हो रही वोटिंग के नतीजे शाम 5 बजे सामने आएंगे। आपको बता दे, भाजपा के पास निर्दलीय और एक बसपा विधायक समेत 53 वोट हैं। इनमें से 31 वोट चौधरी बीरेंद्र सिंह को मिलने के बाद 22 वोट बचते हैं। उसे जीत के लिए 9 वोटों की जरूरत है। जबकि एडवोकेट आर.के. आनंद के पास अब जाहिरा तौर पर इनेलो के 19, अकाली दल का 1 और कांग्रेस के 17 (दो हजकां) यानी कुल 37 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।