SYL पर जल्द ही आएगा उच्चतम न्यायालय का फैसला: खट्टर

4/29/2016 9:28:32 AM

चंडीगढ: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि जल संरक्षण के लिए मैदानों में तालाबों को विकसित कर, नदियों के साथ जलाशय बनाकर, शिवालिक तथा अन्य पहाड़ी क्षेत्रों के साथ जलाशय तथा अन्य माध्यमों से पानी का संरक्षण किया जाएगा।  

 

खट्टर यहां इन्स्टीटयूट फार डेवलेपमेंट एंड कम्यूनिकेशन (आई.डी.सी) में ‘डेवलेपमेंट आफ स्टेट्स विद स्पेशल एम्फेसिस आन नार्थन वेस्टर्न स्टेटस’विषय पर आयोजित 2-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में संबोधित कर रहे थे।

 

खट्टर ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों लखबार, रेणुका और किसाऊ बांधों का निरीक्षण किया जिनका पिछले 30 सालों से कार्य बंद पड़ा है। इन तीनों बांधों के बनने से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्यों को पानी मिल सकेगा। लखबार बांध से हरियाणा को 47 प्रतिशत पानी मिलेगा।

 

उन्होंने बाद में पत्रकारों से कहा कि एस.वाई.एल का पानी हरियाणा को मिलेगा और शीघ्र ही इस संबंध में उच्चतम न्यायालय का फैसला आएगा।