10,000 से ज्यादा आबादी वाले गांवों का विकास नगर पंचायत की तरह होगा

2/4/2016 4:04:24 PM

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार जल्द ही एक नई योजना शुरू करेगी जिसके तहत 10,000 से ज्यादा आबादी वाले गांवों को नगर पंचायत माना जाएगा और उनका विकास शहरी क्षेत्रों की तरह होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां कहा कि लगभग 6,500 गांवों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मुहैया कराई जाएगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लगभग 120 गांव एेसे हैं जिनकी जनसंख्या 10,000 से ज्यादा है। इन गांवों में ग्राम पंचायतें बनी रहेंगी लेकिन इन गांवों का विकास शहरी आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांवों में ठहरे हुए जल की निकासी का भी प्रबंध किया जाएगा।

खट्टर ने कहा कि राज्य के लगभग 6500 गांवों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अभी लगभग 2,500 गांवों में यह सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ मार्च को गुडग़ांव में होने वाले हरियाणा प्रवासी दिवस के दिन वह अनिवासी भारतीयों से अनुरोध करेंगे कि वे उनके पैतृक गांवों को गोद लें ताकि समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। इसी के साथ उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।