महिलाओं की शिक्षा ऋण योजना के लिए 1.68 करोड़ रुपए जारी : जैन

12/5/2015 9:32:25 AM

चंडीगढ़: महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शिक्षा ऋण योजना के लिए ऋण सब्सिडी वितरण करने हेतु 1.68 करोड़ रुपए की राशि वर्ष 2015-16 के लिए जारी की है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति के लाभपात्रों को दी जाने वाली ऋण सब्सिडी हेतु 42 लाख रुपए भी जारी किए हैं।

जैन ने बताया कि लड़कियों तथा महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाने केे लिए राज्य सरकार द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार स्थापित करवाने हेतु संस्थागत वित्त प्रबंध किया जाता है। महिलाओं को देश और विदेश में उच्च शिक्षा जैसे कि ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, डाक्टरल, पोस्ट डाक्टरल स्तर की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा ऋण प्रदान किए जाते हैं, जिसमें ऋण पर ब्याज सब्सिडी 5 प्रतिशत वार्षिक प्रदान की जाती है।