समझौता ब्लास्ट मामले में गवाहाें ने सामान तैयार करने की जानकारी दी

10/16/2015 2:01:48 PM

पंचकूला, (उमेश शेराेन) : बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट केस में आज यहां विशेष NIA कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में आज 4 गवाह कोर्ट में पेश हुए जबकि 3 गवाहाें के बयान दर्ज़ हुए ।

आज गवाहों ने NIA कोर्ट ​में ब्लास्ट का सामान तैयार करने के बारे में व शामिल लोगों के बारे में जानकारियां दीं। मामले की अगली सुनवाई ​कल यानि ​17 अक्टूबर को होगी। अगली सुनवाई के लिए NIA स्पेशल कोर्ट द्वारा ​6 गवाहों को सम्मन भेजे गए हैं।
मामले में अब तक कुल 1​51 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। ​जबकि करीब 80 मुख्य गवाहों के बयान होने अभी बाकी हैं। ​ब्लास्ट के मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद सहित लोकेश शर्मा, कमल चौहान व राजेन्द्र चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया।