आठ आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए

2/8/2016 5:53:01 PM

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत पंचकूला के डीजीपी/ओएसडी,व्यवस्था मोहिंदर लाल को सीजी होम गार्ड्स और सिविल डिफेंस का निदेशक बनाया गया है। इसी प्रकार आॅपरेशंस के एडीजीपी केके मिश्रा को मधुबन का एडीजीपी एससीआरबी के पद पर ही स्थानांतरित किया गया है।

अन्य अधिकारियों में मधुबन में आईजीपी एससीआरबी डा.सुमन मंजरी को यहीं आईजीपी एचएपी बनाया गया है। पंचकूला में रेलवेज और कमांडो के आईजीपी परमजीत सिंह अहलावत को पंचकूला में ही बतौर आईजीपी/सीटीआई,गार्ड्स में भेजा गया है। आईजीपी सीआईडी (सिक्युरिटी) संदीप खिरवार को रेलवेज और कमांडो आईजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

साथ ही,गुड़गांव के ज्वाइंट पुलिस कमीश्नर सौरभ सिंह को अतिरिक्त प्रभार देते हुए रोहतक का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मेवात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक अहलावत को मेवात का पुलिस अ​धीक्षक नियुक्त किया गया है। गुड़गांव पुलिस के ज्वाइंट कमीश्नर सुमेर प्रताप सिंह को गुड़गांव में ही डीसीपी (मुख्यालय) बनाया गया है।