रेवाड़ी में चलेगा टीकाकरण अभियान

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 08:00 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कहा ने आज कहा कि बच्चों के प्रतिरक्षण के लिए राज्य के रेवाड़ी जिले में 22 नवम्बर और 22 दिसम्बर को पूर्ण टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा ताकि जिले में प्रतिरक्षण लक्ष्य 90 प्रतिशत तक हासिल किया जा सके।

विज ने बताया कि टीकाकरण को लेकर विभाग के सभी अधिकारियों को समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान तीन चरणों में किया जाना है जिसका पहला चरण 22 अक्तूबर को पूरा हो चुका है तथा इस दौरान निर्धारित लक्ष्य से 18 प्रतिशत से अधिक बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने सफलता प्राप्त की गई। 

उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने देश के ऐसे 75 जिलों की सूची जारी की है जिनमें टीकाकरण कवरेज 50 प्रतिशत से कम रहा है। इस सूची में राज्य का रेवाड़ी जिला भी शामिल है। अभियान के दौरान  ईंट भठ्ठे, दूर-दराज के क्षेत्रों तथा स्लम क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि इन स्थानों पर रहने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

static