सीवरेज सफाई के दौरान मरे 17 कर्मियों के घर वालों को मुआवजा देगी सरकार

4/13/2018 11:04:09 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने सीवरेज लाइनों में काम करने के दौरान मरने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजा देने के लिए 1.32 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने बताया कि इस आशय के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंजूरी दे दी है। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 से, सीवर में रुकावट खोलने के लिए, सीवरेज लाइनों या मैनहोल में प्रवेश करते समय 17 लोगों की मौत हुई है। इन 17 लोगों के परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। जिसमें पहले दिया गया मुआवजा भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई करते हुए सोनीपत में पांच, पानीपत और कैथल में चार-चार, रोहतक में एक और भिवानी में 3 लोगों की मौत हुई थी।

Rakhi Yadav