डेढ़ लाख की दुल्हन 10 दिन बाद परिवार वालों को नशीला पदार्थ देकर फरार(video)

3/17/2018 4:16:29 PM

जींद(विजेंदर कुमार): कुछ दिन की दुल्हन बनाकर लूट करने वाला गिरोह फिर से संक्रिय हो गया है। ताजा मामला जींद के बुडायन गांव से सामने अाया है, जहां मोहन नाम के युवक इस धोखाधड़ी का शिकार हुअा है। लूटेरी दुल्हन पीड़ित के पास 10 -11 दिन रहकर रात के समय परिजनों को नशीला पदार्थ देकर फरार हो गई । पीड़ित परिवार ने शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई , जिसके बाद पुलिस ने  तीन महिलाओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पीड़ित मोहन ने बताया कि अपनी शादी के लिए हिसार के उकलाना में रहने वाली एक महिला से संपर्क किया था। महिला ने शादी करवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे। जिसके बाद पीड़ित ने सौदा तय कर लिया। उन्होंने बताया की शादी के बाद दुल्हन 10 दिन तक रही। उसने योजनाबद्ध तरीके से परिवार वालों को नशीला पदार्थ दे दिया और 
घर का सामान और नगदी लेकर फरार हो गई। 

उचाना एसएचओ ने बताया कि दुल्हन पंजाब साइड की रहने वाली बताई जा रही है। जो अपने पूरे गिरोह के साथ एेसी लूट की घटनाओं को अंजाम देती है। अारोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है इस तरह के मामले बड़ी तेजी से हरियाणा में बढ़ रहे है इसका मुख्य कारण युवाओ की शादी ना होने पर पैसे की दुल्हन लेकर आना माना जा रहा है । जो कि कुछ दिन तक रुकती है और फिर घर अन्य सामान लूट कर फरार हो जाती है 

Punjab Kesari