कोरोना वैक्सीन: हरियाणा में टीकाकरण के लिए 1800 साइट चिन्हित

12/22/2020 6:37:10 PM

चंडीगढ़ (धरणी): कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए हरियाणा स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग ने टीकाकरण के लिए 1,800 साइट चिन्हित की है। वहीं 5,000 से अधिक वैक्सीनेटरों की टीका लगाने की ट्रैनिंग दे दी गई है। इसके साथ ही राज्य में स्वास्थ्य विभाग के पास 22 वैक्सीन वैन हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने दी। 

बता दें कि वैक्सी कैसे आएगी, साइट तक कैसे पहुंचेगी और वैक्शीनेशन टीम में कौन-कौन होगा इसका प्लान तैयार है। प्रदेश में पहले चरण में 67 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इनमें अब त क हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 50 से ज्यादा उम्र के लोगों के अलावा वे लोग भी शामिल हैं, जो किसा गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 

वहीं प्रदेश सरकार ने केंद्र से सांसदों, मंत्रियों व विधायकों को भी पहले चरण में टीकाकरण की सिफारिश की हुई है। इन्हें टीकाकरण को लेकर केंद्र के निर्देश पर निर्णय होगा।  बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है और जल्द ही लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो जाएगा। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। 

vinod kumar