भाई ने भाई से की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 1 करोड़ 46 लाख रुपए

6/14/2018 12:35:41 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक में बैंक मैनेजर से मिली भगत कर एक करोड़ 46 लाख रुपए बैंक खाते से धोखाधड़ी से निकालने का मामला सामने आया है। यह धोखाधड़ी किसी अोर ने नहीं बल्कि एक भाई ने अपने ही दूसरे भाई से की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एसबीआई काठ मंडी ब्रांच के एक खाता धारक ने पुलिस में शिकायत दी कि उसका पेट्रोल पंप है जोकि उसके भाई का भी है। उसके भाई ने बैंक से लोन लिया हुआ था। वह लोन नहीं चुकाने से उसकी सम्पति कुड़क होने वाली थी। पीड़ित ने रोहतक की प्रॉपट्री बेची थी। जब उसके भाई को पता चला कि उसके खाते में पैसे हैं तो उसके भाई जगबीर अलहावत ने अपने बेटे मनीष और एसबीआई काठ मंडी ब्रांच के मैनेजर आरके भाटिया के साथ मिलीभगत से एक दिन में 1 करोड़ 46 लाख रुपए निकाल लिए हैं। जबकि बैंक मैनेजर की लिमिटेशन सिर्फ 50 लाख की थी। 

शिवाजी कालोनी पुलिस थाना के इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि रणबीर अल्हावत की शिकायत पर जांच के बाद तीन लोगों के खिलाफ अलग-अलग आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


 

Nisha Bhardwaj