डॉक्टर से मांगी गई 1 करोड़ रुपए फिरौती, विदेशी नंबरों से 36 बार आया धमकी भरा फोन

8/30/2022 4:16:12 PM

पानीपत(सचिन): जिले के गांव अहर में बीएमएस डॉक्टर से एक करोड़ रूपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने डॉक्टर को फिरौती के रूपए देने के लिए 9 सितंबर तक का समय दिया है। रंगदारी ना देने पर डॉक्टर समेत बच्चों का किडनैप कर जान से मारने की धमकी दी गई है। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें इस धमकी को महज एक मजाक समझ कर इग्नोर कर दिया था और धमकी देने वाले के नंबर को ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद अज्ञात कॉलर ने उन्हें धमकी भरे मैसेज किए। यही नहीं बदमाश ने उन्हें अलग-अलग 6  विदेशी नंबरों से 36 बार कॉल किये। इसके बाद उन्होंने इस मामले में उरलाना चौकी में शिकायत दी है। डॉक्टर सतपाल ने शिकायत में अपने परिवार और खुद की जान का खतरा बताया है।

 

 

सीएम मनोहर लाल को भी धमकी दे चुका है मीपा बदमाश

 

चौकी इंचार्च प्रदीप ने बताया कि फिलहाल डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और कॉल को ट्रेस कर बदमाश को जल्द ही पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्राथमिक जांच के आधार पर मीपा बदमाश पर धमकी देने का शक जताया गया है। बता दें मीपा बदमाश ने बीते दिनों सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी धमकी दी थी। पीड़ित डॉक्टर सतपाल सोनीपत जिले के गांव जवाहरा के रहने वाले हैं, जो पिछले 20 साल से अहर गांव में अस्पताल चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी किसी के साथ भी कोई रंजिश नहीं है और ना ही कभी किसी के साथ कोई लड़ाई झगड़ा हुआ है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan