हरियाणा के जींद में खाप प्रधान से मांगी 1 करोड़ की फिरौती, रुपए न देने पर दी जान से मारने की धमकी

1/19/2023 9:54:09 AM

जींद : जाट धर्मार्थ सभा के प्रधान और जींद के बड़े हैचरी व्यवसायी तथा प्रगतिशील किसान देवव्रत ढांडा को फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर ढांडा को दो दिन में जान से मारने की धमरी मिली है। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार अर्बन एस्टेट कॉलोनी निवासी देवव्रत ढांडा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 16 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर अंतरराष्ट्रीय मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि ट्रैवल एजेंट का फोन आएगा। उसके खाते में 470000 रुपए डलवा देना। इसके बाद उसके नंबर पर दूसरे नंबर से कॉल आई। उन्होंने कॉल अटेंड नहीं की। कॉल अटेंड नहीं करने के कुछ देर बाद पहले वाले इंटरनेशनल नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि आपने फोन अटेंड नहीं किया। आपकी एक करोड़ की सुपारी दी जा चुकी है। पैसे नहीं दिए तो दो दिन में आपका मर्डर कर दिया जाएगा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

यहां उल्लेखनीय है कि देवव्रत ढांडा जाट धर्मार्थ सभा जींद के प्रधान होने के साथ-साथ ढांडा खाप के प्रधान और जींद जिले के प्रगतिशील किसान तथा टॉप 5 इनकम टैक्स पेयी में से एक है। एसपी नरेंद्र बिजार्निया ने कहा कि मामला दर्ज कर उन लोगों की तलाश शुरु कर दी गई है, जिन्होंने देवव्रत ढांडा से फिरौती मांगी है। जल्द इन लोगों का पता लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

Content Writer

Manisha rana