मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अजय चौटाला का बड़ा दावा, बोले-  ये मुख्यमंत्री का अधिकार है, लेकिन...

12/3/2021 5:14:45 PM

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का अधिकार है, लेकिन जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा एक सदस्य जेजेपी का भी मंत्री बनेगा।  उन्होंने कहा कि दोनों दलों का गठबंधन अगले 3 साल तक ऐसे ही चलेगा। जेजेपी कार्यकर्ताओं को झज्जर में होने वाले तीसरे स्थापना दिवस पर न्योता देने पहुंचे अजय चौटाला ने कहा कि वह पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उन्हें न्योता दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 20 एकड़ में यह जन सरोकार रैली होगी। अजय चौटाला ने कहा अभय चौटाला जब से गठबंधन सरकार बनी है, बार-बार कह रहे हैं कि यह सरकार 15 दिन नहीं चलेगी, कभी कहते हैं 2 महीने नहीं चलेगी। यह 2 साल अच्छे से चली है और आगे भी 3 साल तक ऐसे ही मजबूती से काम करेगी।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की सरकार संख्या बल पर चलती है, एक अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता। ऐलनाबाद में जेजेपी-बीजेपी प्रत्याशी के हारने पर उन्होंने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है, जबकि जो बड़े-बड़े दावे करते थे वह उनका आधार धरातल पर लगा है।  चौटाला ने कहा कि 5 राज्यों के होने वाले चुनाव में हम सहयोगी दल हैं, और आगे भी एेसे मिलकर काम करेंगे।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha