एक कॉल और खाते से उड़ गए 1 लाख रुपये, ठगों ने 10वीं के छात्र को ऐसे लिया झांसे में
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 01:17 PM (IST)

अंबाला : ठग आए दिन नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है। ताजा मामला अंबाला से सामने आया जहां ठगों ने 10वीं के छात्र को अपने झांसे में लिया। उसके बाद खाते से 1 लाख रूपए कट गए। पुलिस में शिकायत दे दी गई है।
बराड़ा निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि उसका गांव तन्दवाल में मेडिकल स्टोर है। 7 फरवरी को उसको फोन आया, जिसको उसके बेटे ने उठाया जोकि 10वीं कक्षा में पढ़ता है। कॉल करने वाले ने बताया कि वह बीसीसीआई की तरफ से बोल रहा है और ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में अंडर 14 वर्षीय कैंडिडेट का ट्रायल होना है। जिसके लिए 1500 रुपए गूगल पे कर दो। बेटे ने उसको गूगल पे पर 1500 रुपए डाल दिए। उसके बाद उस व्यक्ति ने यश से वर्दी का साईज पूछते हुए उससे ओटीपी मांग लिया। यश ने ओटीपी दे दिया। पिता ने जब पासबुक चेक कराई तो उनके खाते से एक लाख रुपए गायब मिले।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)