हरियाणा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 1 और काबू, अब तक हुई 154 की गिरफ्तारी

2/5/2023 3:35:49 PM

कैथल : हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने 154वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान महेंद्रगढ़ के अटेली के अंकित के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

ये है पेपर लीक मामला

परीक्षा भर्ती पेपर लीक मामले में ‌गठित एसआईटी के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि पेपर लीक मामले में अब तक कुल 154 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। पुलिस की टीम ने पिछले साल 7 अगस्त 2022 को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम निवासी खापड जिला जींद व नवीन निवासी प्यौदा को उत्तर पुस्तिका सहित काबू किया गया था।

बता दें कि पिछले साल कैथल में हरियाणा पुलिस की सिपाही भर्ती का पेपर लीक हुआ था। आरोपियों की ओर से शहर के माता गेट स्थित एक कार में फोन के माध्यम से फोन पर प्रश्नों के उत्तर दिए जा रहे थे, लेकिन सीआईए की टीम ने आरोपियों को पकड़ा था और बाद में इस परीक्षा को रद्द किया गया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana