डिजीटल बैंकिंग का एक और शिकार, खाते से निकाले 10,000 रुपए

1/27/2017 5:11:11 PM

पानीपत/रेवाड़ी:डिजीटल लेन-देन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ऐसा ही एक और मामला मंगलवार को सामने आया जब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि किसी अज्ञात युवक ने उसके साथ धोखा करके पीड़ित के खाते में से 10,000 रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कालूपीर कालोनीवासी दिनेश कुमार पुत्र सीताराम ने मॉडल टाऊन थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर को किसी अज्ञात युवक ने उसके खाते में से 10,000 रुपए निकाल लिए हैं। आरोपी युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।