फतेहाबाद नागरिक अस्पताल को मिली 10 अत्याधुनिक एंबुलेंस

1/30/2019 9:28:37 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में अति आधुनिक सुविधाओं से लेस 10 नई एंबुलेंस भेजी गई हैं। नई एंबुलेंस आने के बाद फतेहाबाद इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा। विभाग द्वारा भेजी गई इन एंबुलेंस में बड़ी बात यह है कि मरीजों को मिलने वाली सुविधा के अलावा इन एंबुलेंस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे विभाग के अधिकारी न केवल एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों पर नजर रख सकेंगे बल्कि मरीज की हालत पर भी नजर रखी जा सकेगी।

एंबुलेंस में एक कैमरा बाहर मुख्य सड़क की ओर भी होगा ताकि एंबुलेंस चालक किसी प्रकार की अगर लापरवाही करता है तो पकड़ में आ सके। एंबुलेंस फ्लीट मेनेजर ने बताया कि नागरिक अस्पताल के पास पहले 12 एंबुलेंस भी जिनमें अधिकांश कंडम हो चुकी हैं, जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नई एंबुलेंस आने के बाद न तो उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी और न ही मरीज को इंतजार करना पड़ेगा।

Shivam