क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 10 दबोचे

2/9/2019 11:43:58 AM

भिवानी/कैथल(ब्यूरो/सुखविंद): बैंक कालोनी से एंटी व्हीक्ल थैफ्ट पुलिस स्टाफ ने आस्ट्रेलिया में ओबाट व मेलबर्न के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए की नकदी, 32 मोबाइल, 2 इलैक्ट्रॉनिक पावर स्विच, 2 लैपटॉप 1 कैलकुलेटर, 3  रिमोट, एक एल.ई.डी.,11 फोन चार्जर, 2 लैपटॉप चार्जर, वायर, पैन व एक डायरी बरामद की है। पकड़े गए युवकों की पहचान लोहड़ बाजार निवासी विरेंद्र, कृष्णा कालोनीवासी अमित, विकास, तेलीवाडा डोभी तालाब निवासी गौरव व दीपक के रूप में हुई।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

बाद में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया। वहीं, कैथल के सी.आई.ए.-1 ने पूंडरी से आस्टे्रलिया में घरेलू क्रिकेट बीग बैश लीग-2019 के दौरान एच.बी.एच. व एम.एल.आर. के मध्य चल रहे टी-20 मैच पर सट्टा लगाते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक सैट टॉपबॉक्स, 6 मोबाइल, एक एल.ई.डी. तथा 12,700 रुपए की नकदी बरामद की। एस.पी. वसीम अकरम ने बताया कि सी.आई.ए.-1 इंचार्ज रमेश चंद्र के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल तरसेम कुमार, एच.सी. धर्म सिंह व सिपाही नरेश कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि पूंडरी से पाई रोड स्थित एक मकान में उक्त मैच पर कुछ युवक सट्टा लगा रहे हंै। पुलिस ने मकान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा बुकिंग कर रहे 4 आरोपियों तथा मकान मालिक को काबू किया। आरोपियों की पहचान बबलू, गौरव, नेक सिंह, सुनील व नवनीत निवासी पूंडरी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Deepak Paul