चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, हरियाणा को केंद्र से मिली 10 सीआरपीएफ और 5 आईटीबीपी कंपनियां

3/2/2024 4:31:57 PM

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाना ही चुनाव आयोग का मोटो है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व आईटीबीपी की कंपनियों को भी मुस्तैदी से तैनात किया जाएगा।  

उन्होंने  बताया कि आरंभ में केंद्र सरकार से भविष्य में होने वाले हरियाणा चुनाव के दौरान सभी 10 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 10 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा 5 भारत तिब्बत सीमा पुलिस की कंपनियां दी हैं। इनमें अंबाला व सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सीआरपीएफ की दो-दो कंपनियां, कुरुक्षेत्र व करनाल लोकसभा क्षेत्र के लिए एक-एक कंपनी मिली है। हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ की दो, रोहतक के लिए सीआरपीएफ की दो तथा सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम व फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में आईटीबीपी की एक-एक कम्पनी को तैनात किया जाएगा।

Content Writer

Isha