रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात

8/26/2017 9:30:19 PM

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में आज अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों को तैनात किया गया हैं और सेना की 18 टुकडिय़ों को बुलाया गया है। बलात्कार के एक मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा स‘चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह यहां एक जेल में बंद है। रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा ‘‘जिले में अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों को तैनात किया गया हैं और सेना की 18 टुकडिय़ों को बुलाया गया है और वे जल्द ही जिले में पहुंचेगी और फ्लैग मार्च करेंगी।’’

अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी में लगभग 100 सैनिक हैं जबकि सेना की एक टुकड़ी में 80 से 100 सैनिक होते हैं। उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं पर जांच चौकियां स्थापित की गई है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है।  कुमार ने कहा ‘‘लोगों के पास भयभीत होने का कोई कारण नहीं है क्योंकि कड़े सुरक्षा कदम उठाए गए हैं।’’