विधायक देवेंद्र के बिजनेस पार्टनर से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, जानिए क्या है पूूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 05:01 PM (IST)
गन्नौरः निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान के बिजनेस पार्टनर से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सोनीपत की रहने वाली पंजाब के फरीदकोट की युवती और भाई समेत चार आरोपितों को फरीदकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। पंचकूला के रहने वाले और गन्नौर के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान - के बिज़नेस पार्टनर कृष्ण कुमार ने इस संबंध में पंजाब पुलिस को - शिकायत दी थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि एक सप्ताह पहले उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है। पैसे न देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। आरोपितों ने उसे फरीदकोट के कोटकपूरा के बस अड्डे और बाद में अनाज मंडी में बुलाया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। जांच के बाद पुलिस ने कोटकपूरा निवासी निधि, उसके
भाई राकेश कुमार, पवन कुमार और फरीदकोट निवासी निखिल कुमार को गिरफ्तार किया। निखिल के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है और वह हाल ही में जेल से बाहर आया था। आरोपित निधि सोनीपत में घरेलू काम करती है, जबकि राकेश फरीदकोट के एक जिम में काम करता है। हालांकि गन्नौर पुलिस के पास इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।04:25 PM