सूर्य ग्रहण मेला : 10 लाख श्रद्धालुओं का होगा बीमा, हैल्पलाइन नम्बर जारी

12/24/2019 3:05:16 PM

कुरुक्षेत्र(धमीजा): सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा किया जाएगा जिसके लिए बाकायदा बीमा कम्पनी से अनुबंध किया गया है। इस अनुबंध के अनुसार कम्पनी 10 लाख श्रद्धालुओं का बीमा करेगी जिसमें मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए और कैजुल्टी पर 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए कुछ शर्ते भी तय है। सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन 26 दिसम्बर को सुबह 8 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजकर 55 मिनट तक किया जाएगा।

सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पानी में डूबने से बचाने के लिए 30 मोटर बोट का ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर, ज्योतिसर व पिहोवा सरस्वती तीर्थ के लिए प्रबंध किया गया है। इसके अलावा राजस्व विभाग की तरफ से 20 प्रशिक्षित कर्मचारियों, के.डी.बी. की तरफ से 10 तैराकों और 2 गोताखोर का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा 20 गोताखोर दिल्ली नेवी विभाग की तरफ से भेजे जाएंगे। किसी भी आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए 37 मशीनों का प्रबंध किया गया है। इसके लिए फायरब्रिगेड विभाग की तरफ से थीम पार्क में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।

मेले को लेकर हैल्पलाइन नम्बर जारी किए है, सूचना लेने के लिए कोई भी व्यक्ति इन नम्बर को डायल कर सकता है जिसमें नागरिक काल सैंटर का नम्बर 1800-2000-023, बच्चों के लिए 1098, महिलाओं के लिए 1091, पुलिस नियंत्रण कक्ष में 100 नम्बर, अग्निशमन के लिए 101, एम्बुलैंस के लिए 108, जिला प्रशासन के 01744-220756, 220032, 220271 और के.डी.बी. विकास बोर्ड के 01744-270187 व 259505 शामिल है। 

कहां-कहां बनेंगे वीटा के बूथ
पर्यटकों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 14 वीटा के बूथ भी स्थापित किए जाएंगे, जिनमें पुलिस लाईन पिपली, सैक्टर-3, सैक्टर-5, सैक्टर-7, सैक्टर-13, लघु सचिवालय, सिविल अस्पताल, सन्निहित सरोवर, ब्रह्मसरोवर पर के.डी.बी. कार्यालय के पास, ब्रह्मसरोवर के मैन गेट, जे.एन. लाइब्रेरी केयूके, मैन मार्कीट केयूके, ज्योतिसर, सिमरन आटो फीङ्क्षलग स्टेशन नजदीक पुराना बस स्टैंड थानेसर शामिल है। मेले की तैयारियों को लेकर उपायुक्त एस.एस. फुलिया ने आज कनिष्ठ अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। 

मेले के लिए राज्य सरकार पूरी तरह गम्भीर : विधायक
विधायक सुभाष सुधा ने सूर्यग्रहण मेले की तैयारियों को लेकर दूरभाष से ही उपायुक्त डा. एस.एस. फुलिया व अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता से बातचीत की है और अभी तक की गई तैयारियों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गम्भीर है और मेले के लिए प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग तत्परता के साथ कर रही है। उन्होंने दूरभाष से उपायुक्त से यह भी कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, सड़कों की मुरम्मत, सौंदर्यीकरण, ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर में स्व४छ जल का भराव, श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, शौचालयों, ठहरने की व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों के पुख्ता इंतजाम किए जाए ताकि देश और विदेश के कौने-कौने से आने वाले श्रद्धालुओं को रतिभर भी परेशानी का सामना न करना पड़े। 

Edited By

vinod kumar