उड़ीसा से हरियाणा लाई जा रही 10 लाख की गांजा पत्ती सहित तस्कर काबू

6/29/2018 10:11:51 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत एसटीएफ पुलिस ने हरियाणा में नशा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी कैंटर में कपड़ों के बोरे के बीच छुपाकर तस्करी का धंधा करता था। कैंटर से 2 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया जिसकी मार्केट वैल्यू 8 से 10 लाख है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।



पंजाब के बाद हरियाणा में नशे का व्यापार दिन-प्रतिदिन पैर पसारता नजर आ रहा है। जिसके चलते आज सोनीपत एसटीएफ पुलिस ने नेशनल हाईवे नंबर 1 से एक कैंटर से 2 क्विंटल से ज्यादा गांजा पत्ती बरामद की है। यह गांजा पत्ती उड़ीसा से लाई जा रही थी और पानीपत में सप्लाई करना था। उससे पहले ही एसटीएफ ने कैंटर चालक को इस नशे के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा पत्ती लाई जा रही है। रेड मारने पर 2 क्विंटल से ज्यादा ज्यादा गांजा पत्ती बरामद की है। उन्होंने बताया कि गांजा पत्ती कंटेनर में कपड़ों के गांठों के नीचे छुपा कर लाया जा रहा था। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।

Shivam