व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेज मांगी 10 लाख फिरौती, पुलिस ने किया मामला दर्ज

10/24/2021 8:13:13 AM

पानीपत : एक युवक को उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप ऑडियो संदेश में उससे फिरौती मांगने तथा पैसा न देने की सूरत में उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा मामला बताया।

गांव छोटा नारा निवासी प्रदीप पुत्र सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को उसके मोबाइल में व्हाट्सप पर एक नम्बर से धमकी भरे ऑडियो संदेश प्राप्त हुए हैं। इन संदेशों में उससे फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपए मांगे गए हैं तथा धमकी दी गई है कि यदि मांगी गई रकम नहीं दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। जिस मोबाइल नम्बर से उसे संदेश मिले हैं वह चंडीगढ़ निवासी रोहित का है। कुछ दिन पहले ही अपने दोस्त रिंकू पुत्र धर्मबीर निवासी बालजाटान के साथ वह रोहित व उसके दोस्तों से चंडीगढ़ में मिला था। उसे उक्त लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana