कैथल: अमेरिका भेजने का झांसा देकर ठगे 10 लाख रुपये, एजेंट ने ऐसे बनाया शिकार

12/14/2023 1:13:44 PM

कैथल: युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर एक आरोपी ने 10 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव छौत निवासी सरोज रानी ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी कि उनका लड़का आशीष विदेश जाने का इच्छुक था। उसके ननदोई ने बताया कि गांव परधाना जिला करनाल निवासी संजू युवाओं को विदेश भेजने के लिए एजेंट का काम करता है और कैथल शहर में आता-जाता है। छह जुलाई 2022 को उन्होंने आरोपी संजू से हनुमान वाटिका में बातचीत की। आरोपी ने आशीष को अमेरिका भेजने के के लिए 30 लाख रुपये की मांग की।

उन्होंने मौके पर ही संजू को पांच लाख रुपये हनुमान वाटिका कैथल में दे दिए। उसके 15 दिन बाद संजू ने आशीष की दुबई की टिकट बनवाकर पासपोर्ट व दस्तावेजों मांगे। आरोपी ने उसके जेठ रमेश व बलवान को दिल्ली में बुलाया और दस्तावेज लेकर आशीष की दुबई की टिकट दे दी। उनसे दिल्ली के एक होटल में पांच लाख रुपये और ले लिए व बाकी के 20 लाख रुपये आशीष के अमेरिका पहुंचने के बाद देने की बात तय हुई।

सात अगस्त 2022 को आशीष दुबई के लिए गया और वहां से मास्को भेज दिया। फिर 15 दिनों के बाद वापस दुबई आ गया। दुबई से फिर वापस दिल्ली आ गया। जब दिल्ली में आशीष ने संजू के एजेंट से पूछा तो उसने बताया कि संजू आप जैसे भोले-भाले लोगों को शिकार बनाकर लोगों को लूटता है।  कुछ दिन बाद आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया और धमकी दी कि आज के बाद रुपये मांगने आए तो जान के लिए अच्छा नहीं होगा।  

Content Writer

Isha