GST से 10 लाख युवाअों को मिलेगा रोजगार:CM

7/2/2017 12:35:25 PM

गुरुग्राम:चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि जीएसटी के लागू होने से देशभर में 10 लाख रोजगार पैदा होंगे। आईटी, सीए अौर जीएसटी से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट से लोगों की जीएसटी से संबंधित शंकाएं दूर करने की भी अपील की।

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट की अोर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जीएसटी आजाद भारत में एक बहुत बड़ा बदलाव है। ये आजादी के बाद चौथा ऐसा कार्यक्रम है, जो आधी रात को आयोजित किया गया। नोटबंदी के बाद जीएसटी पीएम मोदी का दूसरा एेतिहासिक फैसला है। जीएसटी से ट्रेकिंग सिस्टम होगा अौर पारदर्शिता बढ़ेगी। हम विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि 1947 में एक रुपया 1 डॉलर के बराबर था, लेकिन अब हम पिछड़ते जा रहे हैं। आर्थिक प्रबंधन से ही सामान्य व्यक्ति को आगे ले जाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान की मांग पर गुरुग्राम में एक प्लॉट देने की घोषणा की।