बहादुरगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 10 नए मामले, संक्रमितों में ज्यादातर सब्जी विक्रेता

4/29/2020 11:21:15 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): हरियाणा के जिला झज्जर जो ग्रीन जोन में अब वह तेजी से रेड जोन की तरफ बढ़ रहा है। जिले में पडऩे वाले शहर बहादुरगढ़ में बुधवार को 10 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें संक्रमित अधिकतर सब्जी विक्रेता हैं। वहीं शहर में एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। रैंडम सैंपलिंग के दौरान किए गए टेस्ट का रिजल्ट आज आने के बाद इसका पता चल सका है।

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के इन शहरों में सामने आने वाले कोरोना पॉजिटिव केसों में अधिकतर का संबंध दिल्ली से रहा है। इन शहरों में रहने वाले जो हरियाणा-दिल्ली अपने काम-धंधे के लिए रोजाना आवागमन करते रहे वे कोरोना वायरस का वाहक बने हैं।

अब इन 10 नए मामलों के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है। बताया जा रहा है, अचानक एक साथ आए इन नए मामलों के कारण बहादुरगढ़ सब्जी मंडी अगले आदेशों तक बंद कर दी गई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव के परिवारों को क्वारेंटाइन किया जाएगा और जांच के लिए सैम्पल लिए जाएंगे।

Shivam