महाशिवरात्रि पर कुट्टू खाने के बाद 10 लोग पड़े बीमार , 3 बच्चे भी शामिल... डॉक्टरों बोले- हो सकती है फूड पॉइजनिंग

3/10/2024 5:52:22 PM

गुड़गांव: अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि यहां तीन परिवारों के तीन बच्चों सहित दस लोग महाशिवरात्रि के व्रत के दौरान एक प्रकार का अनाज का आटा या 'कुट्टू' खाने के बाद बीमार पड़ गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें तुरंत शहर के एक अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आटा बेचने वाली दुकान से नमूने एकत्र किए हैं। 

राजीव नगर निवासी हंसराज कसाना की शिकायत के अनुसार, महाशिवरात्रि व्रत के चलते पड़ोस की एक किराना दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था।   शिकायतकर्ता ने कहा कि उसका बेटा नितिन, बहू सोनम और मां राजवती पकौड़ी खाने के बाद बीमार पड़ गए, जिसके कारण उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। 

उन्होंने कहा, "पड़ोस में रहने वाले दो अन्य परिवारों के तीन बच्चों सहित सात लोग भी कुट्टू का आटा खाने के बाद बीमार पड़ गए। डॉक्टरों ने कहा है कि यह फूड पॉइजनिंग हो सकता है।" शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मारकर जांच के लिए नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉ. रमेश चौहान ने कहा, "हमारी टीम ने जनरल स्टोर से कुट्टू के आटे, चीनी और शहद के नमूने एकत्र किए। नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"
 

Content Writer

Isha