ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था 10 साल का मासूम, कुछ ही दूरी पर सड़क हादसे में हुई मौत

1/20/2023 3:10:24 PM

अंबाला(अमन) : रामपुर-सरसेहड़ी रोड पर वरना कार और बाइक की टक्कर से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा सुबह ट्यूशन जा रहा था। बच्चा घर से तो पैदल ही निकला था, लेकिन रास्ते में दोस्त के पिता ने उसे बाइक पर बिठा लिया और थोड़ी ही दूर जाने पर यह हादसा हो गया। बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद गृह मंत्री अनिल विज शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। 

 

पिता के दोस्त ने बाइक पर दी थी लिफ्ट, हादसे में मौत

 

जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाला 10 साल का बच्चा चौथी कक्षा में पढ़ता था। बच्चा सुबह 8 बजे ट्यूशन जाने के लिए घर से पैदल निकला था, तभी रास्ते में दोस्त के पिता ने उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया। थोड़ी दूर चलने पर ही एक वरना कार के साथ बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर गया। इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज भी सिविल अस्पताल में परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

 

अनिल विज ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात

 

महेश नगर थाना एसएचओ का कहना है कि हादसे में मारे गए बच्चे की पहचान 10 वर्षीय वंश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था। फिलहाल बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

Content Writer

Gourav Chouhan