यमुनानगर में 100 एकड़ में रैली और 4 एकड़ में बनेगा हैलीपैड, पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:42 PM (IST)

यमुनानगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट का शिलान्यास करेंगे। जिसके लिए रैली शहर के बाहर गांव कैल में हाईवे के पास करीब 100 एकड़ जमीन में होगी। इस बड़े कार्यक्रम को लेकर ढ़ाई हजीर पुलिसकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। यहां एक बड़ा हैलीपैड बनाया जाएगा जो करीब 4 एकड़ में होगा। इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने गांव कैल को चुना है।
इसके लिए निजी वाहनों व बसों के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। करीब चार बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ASP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि 2500 पुलिसकर्मियों में आसपास के जिलों के IPS और DSP की भी ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा इंस्पेक्टर, SI, ASI, सिपाही, कांस्टेबल और होमगार्ड़ों की भी ड्यूटी लगाई गई है। वहीं गर्मी को देखते हुए लोगों के लिए पानी की व्यवस्था, पंखे और कूलरों का भी इंतजाम किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)