अंबाला में बनेगा 100 बेड का इएसआइ अस्पताल, 4 जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

5/15/2022 8:46:17 AM

अंबाला: अंबाला में एंप्लाइज स्टेट इंश्यारेंस कारपोरेशन से जुड़े चार जिले के 4 लाख से ज्यादा लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब इन लोगों को इलाज के लिए न तो अपनी जेब कटवानी होगी न ही प्राइवेट अस्पताल में जाने की नौबत आएगी। जल्द ही अंबाला शहर के सेक्टर-10 में इएसआइ मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में इन्हें निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। इसमें इएसआइ के इंश्योर्ड पर्सन यानी आइपी को डाक्टरी परामर्श से लेकर आपरेशन तक की सुविधा एकदम बिल्कुल निशुल्क मिलेगी।

शहर के सेक्टर-10 में मां वैष्णो देवी मंदिर के पास 100 बेड का इएसआइ अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 5 एकड़ जमीन पर विभागीय मुहर भी लग गई है। हालांकि अभी औपचारिक अनुमति का इंतजार शेष है। न केवल इएसआइ के आइपी बल्कि सामान्य मरीज भी इस मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में सस्ते दामों पर इलाज करवा सकेंगे।

Content Writer

Isha