शत-प्रतिशत भुगतान करने वाले मिल मालिक होंगे पुरस्कृत : कम्बोज

5/30/2018 9:06:10 AM

चंडीगढ़: खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने कहा कि चावलों की कस्टम मिल राईस (सी.एम.आर.) का शत-प्रतिशत भुगतान करने करवाने वाले मिल मालिकों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उनकी बकाया राशि की अदायगी भी शीघ्र की जाएगी। 

कंबोज ने आज यहां राज्य के विभिन्न जिलों के निजी मिल मालिकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मिल मालिकों की समस्याओं को पूरी तरह हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन मिल मालिकों ने अभी तक चावलों की सी.एम.आर. नियमानुसार जमा नहीं करवाई, उन्हें तुरंत अपने बकाया चावल सरकारी भंडार में जमा करवाना चाहिए।

फोटो नंबर : 29सीएचडी.622
हरियाणा के खाद्य और आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज 29 मई को चंडीगढ़ में राईस मिलर एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए। 

Rakhi Yadav