पराली जलाने वाले 104 किसान चिन्हित, होगी कार्रवाई

12/5/2019 1:11:31 PM

असंध (मोंगिया): प्रदेश सरकार द्वारा खेतों में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उपमंडल के कृषि व किसान कृयाण विभाग द्वारा 104 किसानों पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए उपमंडल कृषि अधिकारी श्याम लाल व डा. राधेश्याम ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से गूगल मैप के जरिए असंध उपमंडल की जानकारी प्राप्त हुई थी।

इस जानकारी में जिन किसानों ने अपने खेत में पराली जलाई थी तो मौके पर जाकर पटवारी के माध्यम से इस बात की पुष्टि की गई कि जिस खेत में पराली जली है वह किस किसान की है और उस पर विभागीय कार्रवाई की  गई है, वहीं उन्होंने बताया कि सभी किसानों के नाम पुलिस थाना में भेज दिए हैं और आगे की कार्रवाई पुलिस विभाग करेगा। वहीं, उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे अपने खेतों की पराली न जलाएं। उन्होंने कहा कि हैप्पी सीडर के माध्यम से अपने खेत में गेहूं की बिजाई करें। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से जो नाम दिए गए हैं उनकी अभी जांच जारी है। जो भी किसान दोषी पाए जाएंगे उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Isha