हरियाणा में इस तारीख को जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, Students ऐसे चेक करें रिजल्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:06 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित कर सकता है। उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने कार कार्य जारी है। संभावना जताई जा रही है कि कक्षा 10वीं का 12 व 12वीं का 15 मई को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड प्रशासन के अधिकारी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तैयारियों में जुट गए हैं। दरअसल, हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी 22 जिलों में मूल्याकंन कार्य करवाया जा रहा है।

प्रदेशभर में 10वीं के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 मूल्याकंन केंद्र बनाए हैं। 10वीं के लिए लगभग 7030 अध्यापक और 12वीं के लिए 4812 प्राध्यापक मूल्याकंन कार्य में जुटे हैं। एक परीक्षक द्वारा प्रतिदिन निर्धारित मानदंड के अनुसार 30 उत्तरपुस्तिकाओं की ही जांच की जा रही है।


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। 29 मार्च तक परीक्षाएं चलीं, जिसके लिए प्रदेशभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। इसमें दसवीं के 293746 और बारहवीं के 223713 परीक्षार्थी शामिल हैं।


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाएं समाप्ति के 45 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का वादा किया है। इसी के अनुरूप बोर्ड द्वारा बोर्ड 15 मई के आसपास तक दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों को घोषित कर देगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश लेने को लेकर किसी तरह की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी।
 

ऐसे करें रिजल्ट चेक

सबसे पहले bseh.org.in पर जाएं। फिर "HBSE माध्यमिक परीक्षा 2025 रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें। फिर "रिजल्ट खोजें" पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट दिखाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static