10वीं पास युवाओं को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन आज से शुरु, जल्दी करें

8/26/2019 11:29:06 AM

डेस्क: हरियाणा में अब बेरोजगार व कम पढ़े लिखे लोगों की किस्मत का दरवाजा खुल सकता है। यहां दसवीं पास युवा भी अब सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं। एचएसएससी (HSSC) ने फोर्थ ग्रेड सहित अन्य कई पदों के लिए सैकड़ों की संख्या में भर्तियां निकाली हैं। यदि आप या आपका कोई जानने वाला दसवीं पास है तो वह इन पदों पर आवेदन कर सकता है, जोकि कल यानि 26 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। आईए जानते हैं कौन-कौन से पदों पर निकली है भर्ती-

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंटेंट, ट्यूबवेल ऑपरेटर, और ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, इस विज्ञापन में कुल 745 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 26 अगस्त, 2019 से शुरू होगी और 10 सितंबर, 2019 तक चलेगी।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 755

वेल्डर- 05
टर्नर- 07
मैसोन- 19
आर्टिफिसर- 10
फीटर- 11

अर्थ वर्क मिस्त्री- 06
इलेक्ट्रीशियन- 28
असिस्टेंट मैनेजर (एस्टेट)- 08
असिस्टेंट अकाउंटेंट- 07
असिस्टेंट प्रोग्रामर- 01

ट्यूबवेल ऑपरेटर- 20
ड्राफ्टमैन प्लानिंग- 01
प्लंबर- 02
ऑपरेटर- 284
असिस्टेंट रेवेन्यू क्लर्क- 50

जिलेदार- 23
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 19
अकाउंट्स क्लर्क- 22
सब डिवीजनल क्लर्क- 49
चार्जमैन मेकेनिकल- 38

ब्लैकस्मिथ- 02
सुपरवाइजर- 18
पाईप फिटर- 01
लीगल असिस्टेंट- 09
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)- 06

असिस्टेंट मैनेजर (यूटिलीटी)- 03असिस्टेंट मैनेजर (आईए)- 36
ट्रेसर- 02
असिस्टेंट- 28
सीनियर अकाउंट क्लर्क- 23
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (र्किटेक्ट विंग)- 02

ट्रेसर- 02
असिस्टेंट ड्रॉट्समैन- 14

योग्यता
बता दें कि सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास है, तो अधिकतम बीई या बीटेक की डिग्री है। हालांकि, सभी डिग्री के साथ शर्त है कि वह किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त होनी चाहिए। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जिसमें अधिकतम 42 वर्ष व न्यूनतम 17 वर्ष है।

आवेदन शुल्क- श्रेणियों और पदों के अनुसार 25 से 150 रुपए।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया को जानने के लिए आपको विज्ञापन पढऩा पड़ेगा। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://hssc.gov.in/ विजिट कर जानकारी ले सकते हैं। चयन के लिए लिखित/साक्षात्कार परीक्षा में प्रदर्शन को आधार बनाया जाएगा।

Shivam