HSEB ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, टॉप तीन में फतेहाबाद की दो छात्राएं

5/22/2017 4:35:09 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज):आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार भी लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं का कुल परिणाम 50.49 फीसदी रहा है। 10 वीं में 55.30 प्रतिशत लड़कियों के नतीजे आए हैं। वहीं लड़कियों की तुलना में लड़कों के 46.52 प्रतिशत नतीजे आए। इस बार लड़कियां 8.78 फीसदी ज्यादा पास हुई हैं। दसवीं का कुल परिणाम 50.49 फीसदी रहा है। 
वहीं फतेहाबाद की मोनिका रानी(सीनियर मॉडल उच्च विद्यालय, भिरडाना, फतेहाबाद) ने 10वीं कक्षा में 500 में से 493 अंक लेकर हरियाणा में टॉप किया है।

भिवानी की रूपेश( आदर्श सी.सै. स्कूल, कैरू, भिवानी) ने 491 अंक लेकर दूसरा हासिल किया है। वहीं तीसरे स्थान के लिए 4 बच्चों में डाई हो गया है अर्थात फतेहाबाद की साक्षी(अमर ज्योति सी.सै. स्कूल, भुथंन कला, फतेहाबाद) ने 490 अंक, अंजलि (मॉडल के.एम. सी.सै. स्कूल, डांगरा टोहाना, फतेहाबाद) ने 490 अंक, रवि कुमार (बाल आदर्श उच्च विद्यालय बांडाहेड़ी, हिसार) ने 490 अंक अौर रजर(आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय, नरवाना, जींद) ने भी 490 अंक लेकर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। 

झज्जर पहले नंबर व फरीदाबाद रहा फिसड्डी
इस बार झज्जर में 10वीं का परिणाम सबसे अच्छा रहा। परीक्षा में 65.47 प्रतिशत परिणाम होने पर झज्जर पहले नंबर पर रहा। मोहिंदरगढ़ में 64.71 प्रतिशत परिणाम होने से दूसरे नंबर पर रहा अौर सोनीपत में 62.94 प्रतिशत परिणाम होने से तीसरे नंबर पर रहा। 12वीं के परीक्षा परिणाम की तरह फरीदाबाद इस बार 10वीं के परिणामों में भी फिसड्डी रहा। फरीदाबाद में सबसे कम 38.80 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।