11 महीने में डबल के लालच में डूबे 11.27 लाख, भांजे सहित 6 पर केस दर्ज

11/29/2019 1:21:25 PM

पानीपत(संजीव): 11 महीने में पैसे दोगुने होने के लालच में स्वयं व अपने मित्र के करीब 11 लाख 27 हजार रुपए 2 कम्पनियों की विभिन्न स्कीमों में निवेश करवा दिए। इन स्कीमों में निवेश हेतु प्रेरित करने के लिए निवेशकत्र्ता का भांजा ही सूत्रधार बना। थाना सैक्टर-13/17 पुलिस ने सभी 6 आरोपियों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

अंसल सुशांत सिटी निवासी अरुण कुमार पुत्र मनोहर लाल ने बताया कि जनवरी में उसका भांजा ईशान धवन अपने साथ रविंद्र सोनी व ललित सरन निवासी दिल्ली, अमित त्यागी निवासी नोएडा यू.पी., आशीष जैन निवासी न्यू दिल्ली व सुनील शर्मा निवासी सोनिया विहार दिल्ली के साथ उसके मकान पर आए। 

आरोपियों ने उसे 2 कम्पनियों डी.एफ.एम. जैम एंड ज्वैलरी ट्रेङ्क्षडग नोएडा व क्यूब ग्लोब एकैडमिक प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की कुछ स्कीमों के बारे में बताया तथा आश्वासन दिया कि इन कम्पनियों की स्कीमों में पैसे निवेश करने पर 11 माह में दोगुना वापस मिलता है, बाद में कम्पनियों के मालिक रविंद्र सोनी ने उसे व उसके दोस्त संजय को नोएडा बुलाया व मैनेजर सुनील शर्मा से मिलवाया। आरोपियों के झांसे में आकर उसने 4 लाख 97 हजार रुपए क्यूब ग्लोबल कम्पनी में तथा 1 लाख 40 हजार रुपए डी.एफ.एम. कम्पनी में निवेश कर दिए।

उसके दोस्त संजय ने 3 लाख 50 हजार रुपए क्यूब ग्लोबल व 1 लाख 40 हजार रुपए डी.एफ.एम. में निवेश कर दिए। मैच्योरिटी टाइम आने पर जब आरोपियों से पैसे वापस मांगे गए तो उन्हें कहा गया कि 9 अन्य लोगों के पैसे निवेश करवाने पर ही पैसे वापस मिलेंगे। काफी दिनों तक ऐसे ही टालमटोल की गई। अब पैसे मांगने पर आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थाना सैक्टर-13/17 पुलिस ने सभी 5 आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज करके जांच तेज कर दी है। 

Edited By

vinod kumar