नकली वीजा और टिकट दे हड़पे 11 लाख, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 11:57 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: इटली भेजने के नाम पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव किरमिच निवासी मांगे राम ने एडीजीपी अंबाला रेंज अंबाला को शिकायत दी थी कि पंजाब के जिला कपूरथला की फगवाड़ा की सराफा मार्केट निवासी नरेंद्र कुमार व एक अन्य ने उसके पुत्र को इटली भेजने के नाम पर 11 लाख रुपये ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
 

शिकायत में बताया कि उसके बेटे कर्ण शर्मा की मुलाकात साहिल सैनी से हुई, जिसने कहा कि वह नरेंद्र कुमार नाम के एजेंट को जानता है। वह उसका इटली का वीजा लगवा देगा। साहिल सैनी ने उसके पुत्र को नरेंद्र कुमार का मोबाइल नंबर दिया। उसके पुत्र ने नरेंद्र कुमार से संपर्क किया तो आरोपी ने इटली का वीजा लगवाने के लिए 11 लाख रुपये की मांग की। कुछ दिन के बाद नरेंद्र कुमार का फोन आया कि वह पिपली आया हुआ है।

नरेंद्र ने उसके बेटे को धोखाधड़ी से अपनी बातों में उलझाकर रुपये की मांग की। उसके बेटे कर्ण ने रुपये नकद और पासपोर्ट रविंद्र के सामने नरेंद्र को इटली भेजने नाम पर दिए। कुछ दिनों बाद फिर से नरेंद्र का फोन आया और कहा कि उसका काम हो गया है। वह बाकी रकम तैयार रखे। उसने अपनी सारी जमीन ठेके पर बेचकर देकर नरेंद्र को शेष रुपये समेत कुल 11 लाख रुपये दिए। मगर आरोपी नकली वीजा और टिकट दिया। दबाव बनाने पर आरोपी दोबारा टिकट बनाकर देने का आश्वासन दिया, मगर वह टालमटोल करता रहा। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static