आगरा से रोहतक पहुंची 11 एमटी ऑक्सीजन, पुलिस की निगरानी में लाए गए ट्रक

5/4/2021 10:49:15 AM

रोहतक: ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे  कोरोना मरीजों को राहत मिलने वाली है। कल आगरा से 11 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रोहतक पहुंच चुकी है। इसको जल्द ही अस्पतालों में भिजवाना शुरू कर दिया जाएगा। गौर रहे हरियाणा में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कल 12885 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 527773 मामले आ चुके हैं। वहीं 140 मौतें भी रिकॉर्ड में दर्ज की गई हैं, जिनके जुड़ाव से अब तक कुल 4626 मौतें प्रदेश में हुई हैं।  

डीएसपी गोरखपाल व एक अन्य पीसीआर ऑक्सीजन ट्रक को खुद एस्कॉर्ट कर लेकर जा रहे थे। वह शहर के अंदर से ट्रक को हिसार बाईपास पर पुलिस की निगरानी में खड़ा करने को लेकर ले जा रहे थे लेकिन बजरंग भवन फाटक पर बैरियर लगे होने के कारण ऑक्सीजन का ट्रक वहां से निकल नहीं सका। उसको वापस घुमाकर झज्जर बाईपास से ले जाते हुए हिसार बाईपास तक पहुंचाया गया और पुलिस की निगरानी में सुरक्षित जगह ट्रक को खड़ा करवा दिया गया है।
 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha