11 खिलाड़ियों ने कराटे में जीते मेडल, एकेडमी लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:14 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): कराटे थर्ड आईएसकेएफ हरियाणा जिला चैंपियनशिप का आयोजन मानेसर सेक्टर-1 के सूरज स्कूल में किया गया। इस चैंपियनशिप में एक दर्जन से अधिक स्कूलों के करीब 299 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में ग्लोबल मार्शल आर्ट अकेडमी के 11 खिलाड़ी भी शामिल रहे। चैंपियनशिप में ग्लोबल मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए। इसमें सावी हिवाल, वंशिका, अवनी, नैतिक, प्रियांशू, कार्तिक और राजा भंडारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं, आध्या ने सिल्वर मेडल हासिल किया। भूमि चौधरी, यशिका, अनाया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
कोच प्रवीण चौहान ने बताया कि जिला स्तर की इस प्रतियोगिता में लिए खिलाड़ी करीब चार साल से लगातार प्रैक्टिस करते आ रहे थे। उनकी एकेडमी के 11 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया और सभी ने ही मेडल जीतकर न केवल एकेडमी का बल्कि अपने-अपने स्कूलों का भी नाम रोशन किया है। मेडल जीतकर एकेडमी लौटे खिलाड़ियों का जोरशोर से स्वागत किया गया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और हौसलाफजाई की। कोच के मुताबिक, जल्द ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होनी है जिसमें भी यह खिलाड़ी मेडल जीतकर अपना और स्कूल व एकेडमी का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस तेज कर दी है।