हरियाणा में डेंगू से 11 साल की मासूम की मौत, चिकित्सा अधिकारी कर रहे रिर्पोट का इंतजार

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 08:12 PM (IST)

सिरसा:  हरियाणा में डेंगू का डंक बढ़ता जा रहा है। सिरसा में डेंगू से 11 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। सूरतगढ़िया के निजी अस्पताल में डेंगू का उपचार करवा रही 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।  सोमवार दोपहर दो बजे के बच्ची का अंतिम संस्कार शिवपुरी में किया गया। वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू संदिग्ध मानकर चल रहे हैं, हालांकि अभी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र भादू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी कुछ रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक संदिग्ध मानकर चल रहे हैं। नगर परिषद प्रशासन को कई बार शहर में फॉगिंग करवाने को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।  डेंगू से मौत की सूचना जैसे ही शहर में फैली लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। वार्ड की पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को पूरे वार्ड में फॉगिंग करवाने की मांग की। 

वहीं, इस मामले में नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि नागरिक अस्पताल से आने वाली डेंगू की रिपोर्ट के अनुसार ही फॉगिंग करवाई जाती है। उस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम साथ रहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static